मनरेगा योजना से 26 मजदूरों को गांव में ही मिला रोजगार - खुशियों की दास्तां
कोरोना कर्फ्यू में मजदूरों के लिए मनरेगा योजना बनी मददगार
मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मनरेगा योजना अंतर्गत गाँव में ही रोजगार पाकर श्रमिक वर्ग खुश है। जिले के आष्टा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैना में मनरेगा योजना अंतर्गत 2 लाख 30 हजार रुपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें 26 श्रमिकों को रोजगार का अवसर मिला है। इससे कोरोना कर्फ्यू रोजगार मिलने से परिवार का भरण-पोषण मैं उन्हें परेशानी नहीं आ रही है।
योजना अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों का कहना है कि मनरेगा योजना से हमें गांव में ही काम करने का अवसर मिला है। शासन द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए आभार मानते हैं। कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय अवधि में पूरा हो जाए इसके लिए पंचायत अधिकारी श्री अशोक कुमार मंगरोलिया, ब्लॉक समन्वयक,स्वच्छ भारत मिशन ग्रा. श्री गौरव सिंह राठौड़ द्वारा निरीक्षण कर कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा रहा है।
0 Comments