वित्त मंत्रालय की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया है, 'केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 28 मई 2021 को सम्पन्न होगी।' इस बैठक में कोविड-19 से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने की चर्चा हो सकती है।
पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने की मांग हमेशा से उठती रही है। ऐसी मांगों के जवाब में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा था कि अगर बैठक में कोई प्रस्ताव आएगा तो उसपर चर्चा की जाएगी। फाइंनेस बिल 2021 की चर्चा पर वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल से मिलने वाले टैक्स पर कहा था कि केन्द्र के साथ-साथ राज्यों की भी कमाई का एक बड़ा हिस्सा है यहां से आता है।
अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ के रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। इससे पहले मार्च में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 23000 करोड़ का रहा था। यह मंदी से बाहर निकल रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है। लगातार सातवें महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा और महामारी के बाद लगातार पांचवी बार 1.1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।
0 Comments