बजट सेगमेंट के धांसू स्मार्टफोन, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh तक की बैटरी


स्मार्टफोन मार्केट में बढ़े कॉम्पिटिशन के कारण कंपनियां कम कीमत में बेस्ट फीचर वाले हैंडसेट ऑफर कर रही हैं। वहीं, यूजर्स को भी ऐसे स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आते हैं, जो बजट सेगमेंट में शानदार फीचर ऑफर करते हों। स्मार्टफोन खरीदने वाले किसी भी यूजर का पहला ध्यान डिवाइस के कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशन पर जाता है। इसीलिए यहां हम आपको बजट सेगमेंट के कुछ धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 6000mAh तक की बैटरी दी जा रही है। 

सैमसंग गैलेक्सी F12
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। 

शाओमी रेडमी 9 पावर
9,999 रुपये की कीमत में आने वाला यह फोन 4जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6.53 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के लेंस शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है,  जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
रियलमी नार्जो 30 प्रो
यह फोन 15,499 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। 6जीबी रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट से लैस इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगाष सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डार्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर की जा रही है। 

पोको M3
बजट सेगमेंट में आने वाला यह एक दमदार स्मार्टफोन है। 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है। 

Post a Comment

0 Comments