समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मृतक पुलिसवाले की पहचान प्रमोद नारायण राव गजभैये के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 51 साल थी। 29 अप्रैल को उन्हें कोरोना हो गया था, जिसके इलाज के लिए वह नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। मगर बुधवार को उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।
अधिकारी ने कहा कि छह दिन पहले उनकी पत्नी की भी कोरोना से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी वर्धा में राजगार गारंटी योजना के कार्यालय में कार्यरत थीं। 13 मई को उनकी कोरोना से मौत हो गई। इस कपल की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 10 और 14 साल है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से नागपुर में अब तक 22 पुलिस के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।
0 Comments