जब जैस्मीन भसीन को आने लगे थे सुसाइड के ख्याल, अभिनेत्री ने ऐसे जीती जंग


'बिग बॉस 14' में अपने क्यूट अंदाज से सभी का दिल जीतने वालीं जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शो में जैस्मीन के हर अंदाज को दर्शकों ने पसंद किया था, वहीं उनके एक खुलासे ने सभी को हैरान भी कर दिया था। जैस्मिन भसीन ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद मेरे मन में 'सुसाइड थॉट्स' आने लगे थे।

कॉन्फिडेंस खो रही थी
जैस्मीन भसीन ने 'बॉलीवुड बबल' से सुसाइडल थॉट्स पर बात करते हुए कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में उस बहुत बुरे दौर से गुजरी हूं। जब मैं मुंबई आई थी और स्ट्रगल कर रही थी। वो लड़ाई मेरी खुद के साथ थी क्योंकि कहीं न कहीं, मैं अपना आत्मविश्वास खो रही थी। मुझे लगने लगा था कि मेरे में कुछ कमी है, मेरी स्किन में कुछ कमी है, मैं अच्छी नहीं दिखती और इस वजह से हर दिन रिजेक्शन झेल रही हूं।'


खुद को किया एक्सेप्ट
इंटरव्यू में आगे जैस्मीन ने कहा, 'मेरे लिए जो सबसे अहम सबक रहा वो ये कि सबसे पहले खुद से चल रही लड़ाई को बंद करना होगा। तुम्हें खुद को वैसे ही एक्सेप्ट करना होगा, जैसे तुम हो। तुम्हें अपने फ्लॉज को अपनाना पड़ेगा क्योंकि यही तुम्हें सबसे यूनीक और दूसरों से अलग बनाते हैं, वरना तो हम सभी किसी टॉय शॉप में किसी गुड़िया जैसे एक जैसे दिखते।'

अपना 100% दीजिए
जैस्मीन ने आगे कहा, 'जब तक आप कॉन्फिडेंट रहेंगे और ये विश्वास रखेंगे कि ये वही है कि जो मुझे करना है, तो आप विश्वास रखिए आप वो कर लेंगे। वहीं आप जो भी करें अपना 100 प्रतिशत जरूर दें, ताकि मुझे गिल्टी न रहें कि मैंने अपना बेस्ट नहीं दिया। क्योंकि ऐसे ही आपको कोई नहीं रोक पाएगा।'

Post a Comment

0 Comments