स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है सैलरी अकाउंट, तो मिलेंगी ये खास सुविधाएं


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को विशेष सुविधा दे रहा है। सैलरी अकाउंट की सुविधा ऐसे ही लोगों को मिलती है जो कहीं नौकरी करते हैं और उनको महीने की सैलरी मिलती रहती है। क्योंकि यह एक ऐसा खाता होता है जिसमें महीने भर में एक निश्चित राशि आती है। जिसके कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने जीरो बैलेंस अकाउंट वाले ग्राहकों की अपेक्षा सैलरी अकाउंट होल्डर को ज्यादा सुविधा मुहैया कराती है। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के अनुसार बैंक सैलरी अकाउंट वाले कस्टमर को इंश्योरेंस बेनफिट,पर्सनल लोन में सुविधा, होम लोन में सुविधा, कार लोन, एजुकेशन लोन जैसी सुविधाएं दे रहा है। आइए जानते हैं ऐसी सुविधाएं जो एसबीआई अपने सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को दे रही है। 


1- एक्सीडेंटल डेथ कवर: सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को बैंक 20 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर देता है। 

2- एयर एक्सिडेंटल डेथ कवर: बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अगर सैलरी अकाउंट होल्डर को एयर एक्सिडेंटल डेथ कवर 30 लाख रुपये तक दिया जा रहा है। 


3- अगर कोई सैलरी अकाउंट होल्डर होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन लेता है तो उसे प्रोसेसिंग फीस का 50 प्रतिशत रिटर्न हो जाता है।


4- ओवर ड्राॅफ्ट सुविधा: बैंक अपने कस्टमर को ओवर ड्राॅफ्ट की सुविधा भी दे रहा है। 


5- लाॅकर चार्ज पर छूट: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को लाॅकर सुविधा पर भी 25 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। 

Post a Comment

0 Comments