इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले अक्षर पटेल का मानना है कि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं उसको देखते हुए किसी भी स्पिन ऑलराउंडर के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में चार दफा पांच विकेट चटकाने के साथ कुल 27 विकेट झटके थे और टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए अक्षर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर किसी चीज की कमी थी। दुर्भाग्यपूर्ण मैं चोटिल हो गया और वनडे टीम में अपना स्थान खो बैठा। टेस्ट में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस तरह से जडेजा खेल रहे हैं उसको देखते हुए किसी भी लेफ्ट आम स्पिन ऑलराउंडर के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम कॉन्मबिनेशनल की जगह से मैं टीम से बाहर रहा। जब मुझे मौका मिला, तो मैंने खुद को साबित करने की कोशिश की।'
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज अक्षर की घूमती गेंदों को पढ़ने में बुरी तरह से नाकाम रहे थे। अक्षर की शानदार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट को महज दो दिन के भीतर ही 10 विकेट के अपने नाम कर लिया था। इस मैच में अक्षर ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। अक्षर ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी दमदार बॉलिंग की थी और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए अक्षर को टीम में शामिल किया गया है।
0 Comments