आपदा के समय गरीब को भूखा नही सोने देंगे - मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया

पंचायत मंत्री ने बमोरी विधानसभा क्षेत्र में भोजन वितरण व्‍यवस्‍था का शुभारंभ किया


म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया ने बमोरी एवं झागर पहुंचकर थाना परिसर में भोजन वितरण व्‍यवस्‍था का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र बमोरी के प्रत्‍येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब और बेसहारा लोगों को नि:शुल्‍क वितरित किए जायेंगे। इस शुभारंभ अवसर पर कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री निलेश परीख, स्‍थानीय सरपंच उपस्थित रहे।

पंचायत मंत्री श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि कोरोना काल में गरीबों का काम धंधा कोरोना कर्फ्यू के कारण नही चल पा रहा है। रोज कमाकर खाने वाले व्‍यक्ति घर बैठे हैं। मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा पांच माह का खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क वितरित किया है। फिर भी कोई व्‍यक्ति भूखा न रहे, इस उद्देश्‍य से बमोरी विधानसभा क्षेत्र के 6 थाना क्षेत्रों में 500-500 भोजन के पैकेट बनाकर नि:शुल्‍क वितरित किए जायेंगे। 
   
    कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दोरान अप्रैल, मई, जून का खाद्यान्‍न वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री योजना के तहत दो माह का खाद्यान्‍न भी नि:शुल्‍क दिया जायेगा। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत सभी कार्डधारियों के अलावा गरीब व्‍यक्ति जिनके पास कार्ड नही हैं, उनका नि:शुल्‍क इलाज की व्‍यवस्‍था निजी नर्सिंग होम को आयुष्‍मान योजना में सम्मिलित कर की जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि पंचायत मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया का प्रयास सराहनीय है। गरीबों को नि:शुल्‍क भोजन मिले, यह हम सभी की जिम्‍मेदारी है। इसी तरह के विचार, भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार तथा सीईओ जिला पंचायत श्री निलेश परीख द्वारा व्‍यक्‍त किये गये।

    इस दौरान जनपद सदस्‍य श्री संतोष धाकड़, सरपंच श्री अशोक किरार, पूर्व सरपंच श्री मंगू आदिवासी तथा थाना प्रभारी बमोरी एवं झागर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments