मामले की जानकारी होने पर इलाके नायाब तहसीलदार ने जब स्कूल का दौरा किया तो वहां कई छात्र परीक्षा देते मिले। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली सूचना के अनुसार, नायाब तहसीलदार रमाशंकर सिंह ने बताया, 'यहां परीक्षाएं आयोजित की जा रही थीं। हमें स्कूल में 30-40 छात्र मिले हैं। स्कूल ने प्रशासनिक आदेश और धारा 144 का उल्लंघन किया है। स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
MP Board 10th Exam 2021:
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर प्री-बोर्ड एग्जाम/ अर्ध-वार्षिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। स्कूलों को 10 जून से पहले छात्रों के नंबर एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने हैं।
MP Board 12th Exam 2021:
वहीं एमपीबीएसई यानी एमपी बोर्ड इंटर की परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने कहा है कि परीक्षा तिथियों को लेकर जून के पहले सप्ताह में फैसला हो जाएगा। यानी परीक्षाएं 20 जून से या 20 जून के बाद आयोजित की जाएंगी।
0 Comments