कश्मीर संभाग के श्रीनगर निवासी तारिक अहमद पतलू ने कोरोना को हराने और डल झील इलाके के लोगों की मदद के लिए एक एंबुलेंस बनाई है। जो कि इन दिनों देश में सुर्खियां बटोर रही है। तारिक ने बताया कि इस शिकारा एंबुलेंस में उन्होंने पीपीई किट, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा भी रखी है। उनका कहना है जब वो खुद कोरोना से जूझ रहे थे तो किसी ने अस्पताल ले जाने में उनकी मदद नहीं की थी। जब वो ठीक हुए तो उन्होंने फैसला किया कि वो लोगों की मदद करेंगे।
गौरतलब है कि डल झील इलाके में काफी आबादी भी है जो यहां रहती है। लेकिन लोगों को परेशानी का सामना तब करना पड़ता है जब कोई बीमार होता है। ऐसे में झील निवासियों को बड़ी मुश्किल से अपने मरीज को शिकारे के सहारे किनारे तक लाना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए तारिक अहमद पतलू ने बीते साल अपने परिवार और दोस्तों की सहायता से डल झील में शिकारा एंबुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया था। ये एंबुलेंस सभी जरूरी मेडिकल सुविधाओं से लेस है।
0 Comments