यूजर्स की प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- ‘आपने अच्छा काम किया लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनिए।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘आपका मास्क कहां है?’ एक यूजर ने कहा कि- ‘सर ये सब मास्क लगाकर भी हो जाता है।‘ इसी तरह के कमेंट्स कई अन्य यूजर्स ने भी किए।
यूजर्स के लगातार ट्रोल करने के बाद सोनू निगम ने अपने फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। सोनू लिखते हैं कि ‘जो यहां आइंस्टीन बनकर आए हैं उनको मेरा जवाब, वो इसी भाषा के हकदार हैं। गधों, उल्लू के पट्ठों, रक्तदान के वक्त मास्क पहनना मना है। कितना गिरोगे लेफ्टिस्ट?’
रक्तदान की अपील की
बता दें कि सोनू ने मुंबई के जुहू में ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन किया था। उन्होंने सभी से अपील की थी कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाया है आगे आएं और रक्तदान करें, जल्द ही भारत में इसकी कमी होने वाली है। ऐसे वक्त में जब देश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स की कमी देखी जा रही है तो सोनू निगम फंडरेजर इवेंट के जरिए मदद में जुटे हुए हैं।
0 Comments