कोरोना के साथ लड़ाई निर्णायक दौर में है और हम जीतेंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना के साथ लड़ाई निर्णायक दौर में है और हम जीतेंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान


कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को पाँच हजार रुपये महीना पेंशन दी जायेगी

ब्लैक फंगस के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा

उज्जैन में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये अभी और सख्ती से कार्य करें

उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

जिला एवं तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट गुप के सदस्यों से की चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में जहाँ प्रकरण अधिक हों, वहाँ माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जायें। कोरोना संक्रमण को ढूंढकर वहीं समाप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले अपनी टेस्टिंग की संख्या बढ़ायें। किसी भी स्थिति में टेस्टिंग कम न हो। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी चिन्ता की जाये। जिन लोगों के घर छोटे हैं उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। सीटी स्केन मशीन का ऑर्डर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के जो मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, उन मरीजों को भी सावधानी रखनी होगी। यदि उन्हें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे चिकित्सकों से सम्पर्क करें। इसके लिये दवाइयों की कोई कमी नहीं आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन का एक भी डोज भी बर्बाद नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि एक जिले के अच्छे प्रयोग को दूसरी जगह भी लागू किया जाये।

Post a Comment

0 Comments