बता दें कि असम में मुस्लिम बहुल इलाकों की सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने जानिया, जलेश्वर, बाघबार, दक्षिण सलमारा, बिलासीपारा पश्चिम, लहरीघाट, रूपोहीहाट और सोनाई से उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। वहीं भाजपा के साथ गठबंधन में असम गण परिषद (AGP) ने मुस्लिम बहुल इलाकों की सीटों- चेंगा, जलगांव और जमुनामुख से उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। लेकिन इन सभी सीटों पर बीजेपी और एजीपी से बड़े मारजीन से हारी।
कुछ 32-34 मुस्लिम बहुल इलाकों की सीटों में से बीजेपी को केवल एक सीट (सोनाई का चांचार जिला) पर साल 2016 में जीत मिली थी। यहां जीतने वाले अमीनुल हकी लश्कर कि इस साल इसी सीट पर AIUDF के उम्मीदवार से 19,654 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इस बार असम विधानसभा में कुल 31 मुस्लिम विधायक है और वे सभी कांग्रेस और AIUDF से हैं।
0 Comments