राहुल गांधी बीते कई दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल रैलियों को लेकर भी राहुल गांधी ने तंज कसा था। इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके तहत नया संसद भवन और पीएम आवास आदि का निर्माण हो रहा है। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि केंद्र सरकार को कोरोना काल में इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाकर वैक्सीन की सप्लाई और अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च बढ़ाना चाहिए।
इस बीच गुरुवार को बीते 24 घंटे में देश भर में 3.62 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। अब तक देश भर में कोरोना के चलते 2,58,317 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे में ही 4,120 लोगों की मौत हुई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि भारत में राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भारी जुटान के चलते कोरोना की दूसरी लहर तेज हुई है। यही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में मिल रहे नए वैरिेएंट का पहला केस अक्टूबर 2020 में देखने को मिला था।
0 Comments