जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें - कलेक्टर श्री लवानिया

जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें - कलेक्टर श्री लवानिया

घरों में रहें, बे-वजह बाहर नहीं निकले अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी - डीआईजी श्री वली


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि लोग अपने घरों में रहे और बे-वजह बाहर ना निकले, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मेडिकल आपात स्थिति की जरूरत के बिना घरों से बाहर निकलने और झूठ बोलकर बिना वजह बाहर घूमने वालों के विरुद्ध पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कलेक्टर श्री लवानिया और डीआईजी श्री वली ने आज कमला पार्क सहित अन्य जगहों पर अचानक चेकिंग करने पहुँचें। दोनों अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ सड़कों पर उतरकर बिना वजह घूमने वालों के विरुद्ध हो रही कार्रवाही का औचक निरीक्षण किया, लालाघाटी, हमीदिया और पॉलिटेक्निक चौराहा पर खुद व्यवस्थाओं को संभाला और लोगों की गाड़ियों को रोककर पूछताछ की। घरों से बाहर निकलने की वजह पूछी और उचित कारण नहीं बताने तथा बे-वजह घूमने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीआईजी श्री इरशाद वली ने सभी पुलिस के जवानों को ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्ती करने के निर्देश दिए है। भोपाल शहर में भ्रमण कर घर से बेवजह बाहर सड़कों पर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 188 में करवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति सड़को पर नही दिखना चाहिए , इसके लिए सख्ती से कर्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments