कुए के पास कपड़े धोने गई थीं महिला और बच्ची, गिरने से हुई मौत


महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला और एक बच्ची कुएं में गिरने के कारण डूब गईं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि वाडा तालुका के नेहरोली गांव में रविवार शाम को महिला एवं बच्ची कपड़े धोने गई थीं, लेकिन जब दोनों देर रात घर नहीं लौटीं, तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की।

वाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि उनके परिजन को बाद में कुएं के निकट कपड़े पड़े मिले। दोनों के शव कुएं में थे। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने शव बाहर निकाले और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ये दोनों संभवत: फिसलकर कुएं में गिर गई होंगी। मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नीना विष्णु वाघ (23) और रानी राजेश वाघ (आठ) के रूप में की गई है।

Post a Comment

0 Comments