शहर में घूमने वालों की रेंडम सैंपलिंग जारी

 शहर में घूमने वालों की रेंडम सैंपलिंग जारी

कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में सैंपलिंग जारी


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में कोरोना की चैन को ब्रेक करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। कई स्तरों पर इसके लिए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बेवजह घूमने वालों की सैंपलिंग की जा रही है जिससे संक्रमण की दर के साथ संक्रमण के फैलाव को भी रोका जा सके।  

 मंगलवार को किलोल पार्क मज़ार के सामने चेकिंग पाईंट पर 190 लोगों के स्वास्थ्य सैंपल लिए गए।मौके पर मौजूद डॉ. आकांक्षा और डॉ. पूजा द्वारा सैंपल लिये गये। 

कलेक्टर श्री लवानिया ने शहर में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए है जिसमें लगातार बाहर निकलने वालो के विरुद्ध कार्रवाई और सेमलिंग भी शुरू करा दी है। इसके साथ ही उन सभी को जो सैंपल दे रहे है उनको रिपोर्ट आने तक घर में सबसे अलग रहने और मास्क लगाकर रखने की हिदायत भी दी जा रही है। शहर में चलते ट्रैफिक के बीच बिना काम के घर से निकलने वाले लोगों की कोरोना जांच जारी है। कमला पार्क मज़ार के सामने 190 लोगों के सैंपल लिए गए। आने जाने वाले लोगों की गाड़ियां रुकवा कर लिए गए। 

 इस दौरान सीएसपी कोतवाली श्रीमती बिट्टू शर्मा और थाना प्रभारी श्यामला हिल्स श्री तरुण भाटी और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और थाना श्यामला हिल्स का स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments