सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पं बगाल नतीजे को देखकर ममता बनर्जी को दी बधाई.

प.बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत की तरफ बढ़ रही TMC और ममता बनर्जी को अखिलेश ने दी बधाई

बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के जीत की ओर बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. इस जीत के लिए अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी सहित टीएमसी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष का जनता ने करारा जवाब दिया है. बता दे कि शुरूआती रुझान में टीएमसी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है.रविवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है. दीदी जिओ दीदी"

पं बगाल के विधानसभा चुनाव में टीएमसी जीत की ओर बढ़ रही है. रूझानों के आधार पर दोपहर 1: 30 बजे तक तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर से पं बगाल में सरकार बनाने जा रही है. लेकिन पं बगाल के नजरिये से सबसे बड़ा मुकाबला नंदीग्राम में नजर आ रहा है जहां पं बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही है, लेकिन शाम होते-होते भी इस सीट पर जीत के उम्मीदवार का पता चल जाएंगे.

Post a Comment

0 Comments