सत्कार सामाजिक सेवा समिति - लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है भोजन "खुशियों की दास्तां"


कोरोना संकट हो या अन्य कोई आपदा गरीबों को सबसे पहले दो वक्त की रोटी की चिंता सताती है। गुरूवार को शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम वर्ष की स्वयं सेविका कु. संजना पटनारे द्वारा भोपाल क्षेत्र के अशोका गार्डन, परिहार चौराहा,  प्रभात चौराहा,  भोपाल स्टेशन और भारत टाकीज आदि क्षेत्रों पर जरूरतमंद एवं श्रमिक कामगारों को नि:शुल्क भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। संजना ने बताया कि दिन-प्रतिदिन 75 से 100 भोजन के पैकेट उनकी टीम द्वारा बनाये जा रहे है। यह कार्य विगत एक सफ्ताह से कर रही है  और अभी तक निरंतर जारी है। कु. संजना और उनकी टीम द्वारा रोजाना अपने घर सेमरा से अशोका गार्डन में मौजूद सत्कार सामाजिक सेवा समिति,भोपाल के साथ रोजाना यह सेवा कार्य कर रही है। संजना एवं उनके सभी टीम दिन-प्रतिदिन लगभग दो से तीन घंटे भोजन के पैकेट बनाकर तैयार करने के बाद इन क्षेत्रों में भोजन के पैकेट वितरित करते है।


   सत्कार सामाजिक सेवा समिति के माध्यम से मजदूरों, वृद्ध एवं असहायजनों को प्रतिदिन सुबह और शाम के समय नि:शुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रही है। यह मानव सेवा ही चरितार्थ् करता है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय कोई भूखा न सोये यही सेवा भाव जागृत करता है।

Post a Comment

0 Comments