ईद की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद की छुट्टी भी अलग-अलग दिन है। कुछ जगहों पर जहां 13 मई को ईद की छुट्टी है तो वहीं कुछ और जगहों पर 14 मई को ईद की छुट्टी रहेगी। 14 मई को परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया जैसे त्यौहार भी हैं। आइए जानते हैं कि देश में कहां 13 मई को छुट्टी रहेगी और कहां 14 मई को -
13 मई ( ईद-उल-फितर)
इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम में बैंक ईद-उल-फितर के कारण बंद रहेंगे।
14 मई ( ईद-उल-फितर/परशुराम जयंती/अक्षय तृतीया)
इस दिन अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, पणजी, लखनऊ, रायपुर, हैदराबाद, शिमला, कानपुर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई : रविवार
22 मई : चौथा शनिवार
23 मई : रविवार
26 मई बुद्ध पूर्णिमा
30 मई रविवार
0 Comments