तूफान के मद्देनजर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश , काला बाजारी रोकने के भी निर्देश

 आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें

तूफान के मद्देनजर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश , काला बाजारी रोकने के भी निर्देश


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने संभावित तूफान के मद्देनजर जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए दल के साथ सतर्क और तैयार रहें। उन्होंने निर्देश दिए है कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न रहे, इसके लिए सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियाँ रखें।

 कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी एक-दो दिन में बारिश को देखते हुए गेहूं के परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। उन्होंने कहा कि गेहूं को रखने की अच्छी व्यवस्था की जाये। इसके लिए तिरपाल आदि से गेहूं को अच्छी तरह से ढंक कर रखा जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पानी के कारण कहीं पर भी गेहं की बर्बादी न हो। कलेक्टर ने गेहूं खरीदी में कालाबाजारी पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके लिए सूचना तंत्र को तैयार रखें। उन्होंने कहा कि गरीबों के हक का राशन उन्हें हर हाल में मिलें। इसमें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। राशन वितरण में यदि कोई भी कोताही मिली तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments