टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लिमिटेड ओवर और टेस्ट फॉर्मैट में वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं और इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में भी उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि कभी-कभी वह विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी की गाइडेंस को काफी मिस करते हैं। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2019 में खेला था। धोनी के अनुपस्थिति का असर कुलदीप यादव की फॉर्म पर भी देखने को मिला।
0 Comments