संक्रमण की तीसरी बेब को रोकने के लिए तैयारियां अभी से शुरू करेंगे-कलेक्टर लवानिया

संक्रमण की तीसरी बेब को रोकने के लिए तैयारियां अभी से शुरू करेंगे-कलेक्टर लवानिया


अस्पताल संचालकों और वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ हुई समीक्षा

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कोरोना संक्रमण की तीसरी बेव को रोकने और नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को विभिन्न अस्पताल संचालकों और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की।

कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों से चर्चा के दौरान कहा कि भोपाल में तीसरी बेब को रोकने के लिए अभी से प्रयास करना होगा।उन्होंने कहा कि तीन चरणों में हमें लगातार प्रयास करते हुए आगे बढ़ना होगा पहला जन जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए दूसरा इससे संक्रमित होने वाले लोगों को रोकने के लिए लगातार घर-घर सर्वे और दवाइयों का वितरण तीसरा अस्पताल की अधोसंरचना का बेहतर प्रबंधन करना होगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीतेंद्र शुक्ला, अधीक्षक हमीदिया डॉ लोकेंद्र दवे, नेशनल हॉस्पिटल के डा.प्रद्युम्न पांडे, डॉ.राकेश मिश्रा डा. राजन क्षेत्रपाल डा.राकेश सुखेजा, चिरायु मेडिकल कालेज के डा अजय गोयनका भी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक में चिकित्सकों ने बताया कि तीसरी बेब से बच्चों के संक्रमित होने की अधिक आशंका है। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। आवश्यकता होने पर सैंपलिंग बढ़ाई जाए। डा. जितेंद्र शुक्ला ने बताया की हमीदिया में जल्दी ही 80 बेड का वार्ड बच्चो के लिए शुरू किया जाएगा। जिसमें ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर भी रहेंगे।

डॉक्टर प्रद्युम्न पांडे ने कहा कि इस बार की डिजीज का नेचर प्रकृति चेंज हुई है व्यक्ति 2 दिन में ही माइल से मॉडरेट हो जा रहा है,इस बार ऐसा देखा गया है कि मोटापे के कारण कोरोना संक्रमित लोग जल्दी मॉडरेट स्थिति में पहुंच रहे है। इसके लिए योग और एक्सरसाइज को भी बढ़ावा दिया जाए,साथ ही अर्ली डिटेक्शन और जल्दी इलाज शुरू करने की जरूरत है।

चिरायु अस्पताल के डॉ अजय गोयनका ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोका जाना चाहिए इसके लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजारों को खोलने में भी सुरक्षा रखनी चाहिए और सीमित स्तर पर ही गतिविधियां शुरू की जाए,अभी से ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए और व्यापक तैयारी की जरूरत है।उन्होंने और अधिक स्टाफ को प्रशिक्षित करने की जरूरत बताई।

बैठक में अन्य डॉक्टरों ने भी इस संबंध में अपने सुझाव दिए और सभी ने पोस्ट कोविड तैयारी की ज्यादा जरूरत बताई।कोविड केयर सेंटर मे पोस्ट कोविड केंद्र बनाए जाने पर भी जोर दिया गया। बच्चो की वैक्सीन जल्दी आए इसके लिए लगातार प्रयास किए जाए और केंद्र सरकार से भी आग्रह किया जाए।

बैठक में सभी ने कोरोना संक्रमण की तीसरी बेब के संबंध में अपने विचार और अनुभव बताए।

कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की थर्ड बेब को रोकने के लिए हमें अभी से प्रयास शुरू करना होंगे इसके लिए निजी और शासकीय अस्पतालों के साथ समाजसेवी, एनजीओ और आम जनता के सहयोग से ही लगातार कार्य किया जाएगा।

मार्केट को सीमित स्तर पर ही खोला जाएगा।भीड़ वाली जगहों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके साथ ही लगातार विशेषज्ञों के साथ चर्चा उपरांत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments