पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का दावा, पृथ्वी शॉ भारत के लिए वो करेंगे जो वीरेंद्र सहवाग ने किया


बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया है। भारत को इंग्लैंड दौरे पर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। पृथ्वी शॉ को टेस्ट टीम में जगह ना देने पर भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने सवाल उठाए हैं।

पृथ्वी शॉ को पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शून्य और 2 रन बनाने के बाद बाकी सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया। शॉ ने भारत लौटने के बाद अपनी बल्लेबाजी में आ रही खामियों पर काम किया। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने इंग्लैंड दौरे के लिए शॉ को भारत की टीम से बाहर करने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा की।


सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने जो भारत के लिए वो करने की क्षमता पृथ्वी शॉ में है। आप उसे करियर की शुरुआत में इतनी जल्दी साइडलाइन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू सीरीज में कई रन बनाए हैं। उसने अपनी तकनीकी खामियों को भी दूर किया है और देखो आईपीएस में आईपीएल में उसने कैसे खेला। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। पूर्व चयनकर्ता को लगता है कि मौजूदा चयनसमिति को शॉ और गिल जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि शॉ और गिल जैसे टैलेंट का सपोर्ट करना चाहिए। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रन नहीं बनाए थे, फिर भी वो टीम हैं। 

Post a Comment

0 Comments