कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक- कलेक्टर श्री लवानिया

कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक- कलेक्टर श्री लवानिया


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा है कि थोड़ी सावधानी और सयंम से बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है। कोरोना से जीतने और उसे समाप्त करने के लिए जन जागरूकता अति आवश्यक है, तभी इस संकट इस कोरोना से हम मुक्त हो सकेंगे। यह निर्देश श्री लवानिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। 

कलेक्टर ने कहा कि सावधानी से कोरोना जैसी महामारी से न केवल बचा जा सकता बल्कि इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी पूरी क्षमता से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा है। वर्तमान में संक्रमण की गति धीमी पढ़ी है लेकिन लापरवाही घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं सावधनी और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क जैसे सुरक्षात्मक उपाय अपनायेंगे तो कोरोना संक्रमण के चेन जल्द तोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अमला और क्राइसिस मेनेजमेंट के सदस्य मिलकर नगर तथा गावों में लोगों को जागरूक करेंगे तो जल्द और सार्थक परिणाम मिलेंगे। कोरोना संक्रमण को प्रथम चरण में ही रोक लिया जाये तो यह फैलेगा नहीं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का किल करोना अभियान - 4 के तहत सर्वे किया जाए। शेष बचें हैं उनका जल्द सर्वे कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि वार्ड एवं ग्राम स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य प्रत्येक परिवार की जानकारी लेते रहें तथा जहां किसी के बीमार होने या सर्दी, खांसी तथा बुखार होने पर उसे तुरंत अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में जांच एवं उपचार के लिये भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले लोगों की भी जानकारी ली जाए जो अन्य जिलों या राज्यों से आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments