दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyudai इस मई महीने में अपने वाहनों की खरीद पर भारी छूट ऑफर कर रही है। यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। कंपनी की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona की खरीद पर आप पूरे 1.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हुंडई का ये ऑफर आगामी 31 मई तक के लिए वैध है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में -
हुंडई कोना में कंपनी ने 39.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। पिकअप के मामले में भी ये एसयूवी बेहद शानदार है, ये एसयूवी महज 9.7 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
चार्जिंग और फीचर्स:
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ कंपनी चार्जिंग डिवाइस भी दे रही है, जिसे आपके घर या ऑफिस (जहां भी जरूरत हो) इंस्टॉल किया जा सकता है। 7.2kW की क्षमता के घरेलू AC वॉल सॉकेट से ये इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है। वहीं 50kW की क्षमता के फास्ट चार्जर से ये एसयूवी महज 57 मिनट में ही 89 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस एसयूवी के साथ 2.8kW की क्षमता का पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाता है, जिससे इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 19 घंटे का समय लगता है।
Hyundai Kona में कंपनी ने चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जिसमें इको, इको प्लस, कम्फर्ट और स्पोर्ट मोड्स शामिल हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक पैडल दिया गया है जिससे चालक रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग को कंट्रोल कर सकता है। इसमें सनरूफ, ऑटो एयर कंडिशन, वायरलेस फोन चार्जिंग, पिछली पंक्ति में AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट दिया गया है।
सेफ़्टी के पुख्ता इंतजाम:
Hyundai Kona में कंपनी ने एडवांस फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें 6 एयरबैग के साथ, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक्स, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), 17 इंच का एलॉय व्हील और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दिया गया है। इसकी कीमत 23.77 लाख रुपये से लेकर 24.96 लाख रुपये के बीच है।
0 Comments