IPL 2021 के बचे हुए मैचों की तारीखों के ऐलान से पहले BCCI के सामने होंगी ये चार बड़ी चुनौतियां


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को करवाने को लेकर बीसीसीआई की जद्दोजहद जारी है। शनिवार को होने वाली एसजीएम मीटिंग में आईपीएल 2021 की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। यह माना जा रहा है कि टू्र्नामेंट का दूसरा फेस यूएई में खेला जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई के लिए सितंबर और अक्टूबर के बीच आईपीएल के 31 मैच करवाना और खिलाड़ियों को मैनेज कर पाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। आइए जानते हैं कि आईपीएल के बचे हुए मैचों की तारीखों की घोषणा से पहले किन-किन पहलुओं पर बीसीसीआई को विचार करने की जरूरत है।

यूएई में ही हैं टी-20 विश्व कप के होने के आसार

भारत में कोरोना की हालिया स्थिति को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। वर्ल्ड कप अक्टूबर महीने के बीच में से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाना है। ऐसे में अगर दोनों ही टूर्नामेंट यूएई में आसपास खेले जाएंगे तो पिच की फिटनेस को लेकर आईसीसी जरूर चिंतित होगी। दुबई, आबु धाबी और शारजाह यूएई में तीन अहम मैदान है, जहां टी-20 विश्व कप को करवाने के लिए आईसीसी हामी भर सकती है, ऐसे में अगर इन मैदानों पर पहले ही आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे तो विश्व कप का मजा किरकिरा हो सकता है जो आईसीसी बिलकुल नहीं चाहेगी। इसके साथ ही विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से एक हफ्ते पहले सभी टीमें एकत्रित होती हैं और कोरोना काल और यूएई के क्वारंटाइन नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों को सितंबर महीने के आखिर में ही यूएई पहुंचना होगा।

सीपीएल के साथ होगा टकराव

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा। यानि अगर आईपीएल की शुरुआत 15 सितंबर के बाद होती है तो इंडियन प्रीमियर लीग की शोभा बढ़ाने वाले वेस्टइंडीज के अहम खिलाड़ी कुछ मैच मिस कर सकते हैं। क्रिस ग्रेल, कीरोन पोलार्ड, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल जैसे प्लेयर सीपीएल का इस सीजन हिस्सा हैं। इसके अलावा, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, क्रिस मौरिस जैसे दमदार खिलाड़ी भी इस लीग में खेलेंगे। ऐसे में बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों का आईपीएल में बोलबाला रहता है। जोस बटलर, इयोन मोर्गन, सैम करन, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स जैसे प्लेयर टीमों के प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा रहते हैं। हालांकि, शुक्रवार को ईसीबी के डायरेक्टर एशले जाइल्स ने साफ किया था कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और टीम का ध्यान टी-20 विश्व कप पर होगा। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं न्यूजीलैंड को भी सितंबर और अक्टूबर के बीच में पाकिस्तान में लिमिटेड ओेवर सीरीज खेलनी है। इसके अलावा अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को व्हाइट बॉल सीरीज के लिए यूएई में होस्ट करने वाला है। 

बबल टू बबल ट्रांसफर होगा मुश्किल

आईपीएल 2020 में खिलाड़ी सीपीएल और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से सीधे चार्टड फ्लाइट की मदद से यूएई पहुंचे थे। टीम से जुड़ने के बाद अबु  धाबी में प्लेयर्स को एक हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा करना पड़ा था, जबकि दुबई में खिलाड़ियों ने पहुंचने के साथ ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। लेकिन, इस बार हालात अलग हैं, दुनिया भर में कोरोना ने तांडव कर रखा है ऐसे में यूएई के हर देश के लिए क्वारंटाइन के अलग नियम भी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। बीसीसीआई के सामने खिलाड़ियों और टीमों को समय से एकत्रित करने और आइलोसेशन पीरियड पूरा करवाने की भी बड़ी चुनौती होगी। 

Post a Comment

0 Comments