Job Fair in Madhya Pradesh : जॉब फेयर के लिए माय एम.पी. रोजगार पोर्टल पर मिलेगी सूचना


Job Fair in Madhya Pradesh : कोविड-19 की स्थिति में योग्यताधारी आवेदकों के लिए माई एम पी रोजगार पोर्टल पर सूचना मिलेगी।

कोरोना के कारण जहां एक ओर नियोजक अपने पास उपलब्ध रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों के चयन की प्रक्रिया नहीं कर पा रहे है। वहीं दूसरी ओर बेरोजगार आवेदकों को साक्षात्कार की सूचना प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए रोजगार संचालनालय के माई एम.पी. रोजगार पोर्टल पर वर्चुअल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया है। जिसके माध्यम से आवेदक अपने घर से ही काउंसिलिंग प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन साक्षात्कार भी दे सकते है।

इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए नियोजकों (नौकरीदाता) को अपने जिले के रोजगार कायार्लय में दूरभाष और ई-मेल के माध्यम से संपर्क करना होगा एवं रिक्ति के संबंध में विस्तृत विवरण देना होगा। प्राप्त विवरण के आधार पर रोजगार कायार्लय द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। आयोजित जॉब फेयर की जानकारी पोर्टल के होम पेज पर प्रदर्शित होगी। 

इच्छुक आवेदक संबंधित जॉब फेयर पर अपना आवेदन कर सकता है। वर्चुअल साक्षात्कार का आयोजन रोजगार अधिकारी द्वारा किया जाएगा एवं नियोजक और आवेदक दोनों को सूचित किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments