केबीसी 13 रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल
केबीसी 13 को प्रसारित करने वाले सोनी टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर रजिस्ट्रेशन के पहले सवाल से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन दर्शकों के सामने सवाल रखते हैं। ये सवाल कुछ इस तरह है-
किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
A- शहीद भगत सिंह, B- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, C- चंद्र शेखर आजाद, D- मंगल पांडे
जान लें पूरी प्रक्रिया
इस सवाल का सही जवाब है- B- नेताजी सुभाष चंद्र बोस। सोमवार यानी 10 मई को पूछे गए इस सवाल का जवाब मंगलवार रात 9 बजे तक देना होगा। बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' अब में सिर्फ एसएमएस या सोनी लिव एप के जरिए ही भाग लिया जा सकता है, जो कि बिल्कुल फ्री है। इस सीजन के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। 2020 में 28 सितंबर को केबीसी का 12वां सीजन लॉन्च किया गया था। जिसमें 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं नाजिया नसीम। हालांकि, पिछले सीजन में कोई जैकपॉट तक नहीं पहुंच पाया।
0 Comments