राधे की कमाई यहां करेंगे इस्तेमाल
सलमान खान ने एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म राधे से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कोरोना से लड़ाई के लिए डोनेट करने का फैसला किया है। इन पैसों से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्सेंट्रेटर खरीदे जाएंगे। सलमान खान ने ये बड़ा फैसला फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर किया है। सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस SKF, कोविड रिलीफ के लिए काम कर रही GiveIndia के साथ जुड़कर ये योगदान दे रहा है।
सलमान ने पहले भी की है मदद
सलमान इससे पहले भी कोविड क्राइसेस के दौर में जरूरतमंदों की मदद करते दिखाई दे चुके हैं। मुंबई के फ्रंटलाइन वर्कर्स - पुलिस, मेडिकल स्टाफ और बीएमसी कर्मचारियों की मदद करने के साथ-साथ सलमान खान ने बीते दिनों कर्नाटक के एक 18 वर्षीय साइंस स्टूडेंट की मदद की थी। इस छात्र के पिता का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया था।
जान लें राधी से जुड़ी ये बातें
बात करें सलमान की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे' की तो प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म मल्टीपल प्लैटफॉर्म पर ईद के मौके पर यानी 13 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं।
0 Comments