आपको होगा कितना फायदा
एसबीआई कैलकुलेटर के अनुसार 15 साल तक के लिए गए 30 लाख के होम लोन पर पहले की ब्याज दर 6.95 प्रतिशत के अनुसार 26,881 रुपये की ईएमआई आती थी, लेकिन ब्याज दरों में कटौती की बाद अब इसमें गिरावट आएगी। शनिवार को हुई एनाउंसमेंट के अनुसार अगर अब आप 15 साल के लिए 30 लाख रुपये होम लोन लेते हैं तो आपका ईएमआई 25,464 रुपये आएगा।
नई एनाउंसमेंट के बाद ब्याज दर 6.90% से घटकर 6.70% हो गई है। एसबीआई कैलकुलेटर के अनुसार अगर कोई 30 लाख रुपये तक का होम लोन 15 साल के लिए लेते है तो हर महीने 417 रुपये की बचत होगी। अगर यह राशि हम 15 साल (15×12×417) के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 75,060 रुपये की बचत होगी।
वहीं फीमेल कस्टमर को 0.05 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। ऐसे में अगर कोई फीमेल कस्टमर 6.65 प्रतिशत की दर से 30 लाख रुपये होम लोन 15 साल के खरीदती हैं तो उन्हें मासिक ईएमआई 26,381 रुपये ही देनी होगी। और 15 साल में उन्हें 90,000 की बचत होगी।
0 Comments