लिखा- तमिल लोगों से है प्यार
मेकर्स राज और डीके ने स्टेटमेंट में कहा है, ट्रेलर के कुछ शॉट्स के आधार पर धारणाएं और छवि बना ली गई है। हमारी लीड टीम के कई सदस्य और क्रिएटिव और राइटिंग टीम के अहम सदस्य तमिलियन हैं। हम तमिल लोगों की भावनाओं, कल्चर से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं और उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है।
शो में लगी है कई साल की मेहनत
उन्होंने स्टेटमेंट में आगे लिखा है, इस शो में हमारी कई साल की मेहनत लगी है और दर्शकों को सीजन 1 की तरह सेंसिटिव, बैलेंस्ड और दिलचस्प कहानी मिले इसके लिए बहुत कष्ट भी झेला है। हम सभी से दरख्वास्त करते हैं कि थोड़ा इंतजार करें और रिलीज होने पर शो देखें। हमें पता है शो रिलीज के बाद आप इसकी तारीफ करेंगे।
तमिलनाडु में बैन करने की मांग
बीते सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने भी शो का विरोध कर रहे लोगों का साथ दिया था। लोग मांग कर रहे थे कि वेब सीरीज को रोकने के लिए केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी राज्य सरकार की तरफ से चिट्ठी बेजी गई थी। इसमें लिखा था कि शो में ईलम तमिल को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है।
0 Comments