वैगनर ने रवाना होने से पहले ऑकलैंड हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, 'हम इंग्लैंड के खिलाफ इन दो टेस्ट मैचों को केवल(डब्ल्यूटीसी फाइनल के) प्रैक्टिस के तौर पर नहीं लेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं उस पर मुझे गर्व है और हम न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं।' न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी सोमवार को इंग्लैंड पहुंच गए, लेकिन वैगनर ब्रिटेन रवाना होने वाले दूसरे दल का हिस्सा हैं।
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के गेंदबाज वैगनर ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले लिंकन में ड्यूक गेंदों से प्रैक्टिस की। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में ड्यूक गेंदों का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभ्यास शिविर का काफी फायदा मिला। वैगनर ने कहा, 'यह बहुत अच्छा रहा और निश्चित तौर पर यह(ड्यूक गेंद) कूकाबूरा से अलग होती है।'
0 Comments