महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार, देश में कुल मौतों के 30% के बराबर


कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक तबाह महाराष्ट्र में महामारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख पार कर गई है। यह देश में कोरोना से हुई कुल मौतों के 30 फीसदी के बराबर है। यानी देश में कोरोना से जितनी भी मौतें हुई हैं, उसमें करीब 30 फीसदी योगदान सिर्फ महाराष्ट्र का है। गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 650 नई मौतें दर्ज की गईं, जिससे यह आंकड़ा एक लाख पार कर गया। इसमें 2,800 से अधिक वे मौतें भी शामिल हैं, जिन्हें राज्य ने अन्य बीमारियों के कारण होने वाली मौतों का नाम दिया है

सरकारी आंकड़ों की मानें तो गुरुवार तक राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 100,233 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से आधी मौतें 15 फरवरी के बाद हुई हैं। यानी कोरोना की दूसरी लहर में ही आधी मौतें हुई हैं। देश भर से होने वाली 20 प्रतिशत से अधिक मौतों में महाराष्ट्र का योगदान जारी है। कुल मिलाकर भारत में अब तक 3.4 लाख से अधिक कोरोना वायरस से संबंधित मौतों में राज्य का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा है। महामारी के दौरान यह अनुपात लगभग स्थिर बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments