MPBSE MP Board 12th Exam 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 12वीं के बोर्ड का फार्मूला तय कर दिया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने आज यह जानकारी दी। विभाग ने ट्वीट कर लिखा है कि सीएम ने आज घोषणा की कि कक्षा 12वीं के अंकों का निर्धारण कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर किया जाए। विद्यार्थी परिणाम सुधारना चाहते हैं तो वे परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं। प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे।
आज सीएम की अध्यक्षता में मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ बैछक हुई। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने प्रस्तुतीकरण भी दिया ।
एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद रिजल्ट का फॉर्मूला तय करने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कई बैठकें कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के दो फॉर्मूले सुझाए गए थे। पहला यह है कि सिर्फ 10वीं कक्षा के रिजल्ट के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तय कर दिया जाए, क्योंकि 2019 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा पूरे नियमों के साथ हुई थी। दूसरा फॉर्मूला यह सुझाया गया है कि 10वीं की वार्षिक परीक्षा और 12वीं के मिट टर्म एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाए। दरअसल पिछले साल 11वीं कक्षा में जनरल प्रमोशन दे दिया गया था। ऐसे में बताया जा रहा है कि राज्य में कई स्कूलों के पास 11वीं का रिजल्ट नहीं है।
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 और एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 को इस साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। हर वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।
0 Comments