फिर छाया इंदौर: एक दिन में दो लाख से ज्यादा टीके लगाकर रचा कीर्तिमान, 13 घंटे चला अभियान


स्वच्छता में लगातार चार बार देश में नंबर वन आने वाले इंदौर ने सोमवार 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर एक और कीर्तिमान रच दिया। शहर में एक दिन में दो लाख से ज्यादा को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। यह देशभर में रिकॉर्ड है। 

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को दो लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और यह देश भर के जिलों में एक ही दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का राष्ट्रीय कीर्तिमान है। 


जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि हमने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के महाअभियान के पहले दिन (सोमवार) दो लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जो देश भर के किसी भी जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का राष्ट्रीय कीर्तिमान है। इंदौर, मध्य प्रदेश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है।


कलेक्टर को आंकड़ा ढाई लाख तक जाने की उम्मीद
जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया, 'मेरा मानना है कि जिले में सोमवार को टीकाकरण का अंतिम आंकड़ा 2.25 से 2.50 लाख के बीच होगा।' उन्होंने बताया कि टीका लगवाने आए लोगों के बारे में कोविन पोर्टल पर जानकारी दर्ज करते वक्त कई तकनीकी बाधाएं भी आईं, लेकिन नियंत्रण कक्ष में बैठे विशेषज्ञों और अधिकारियों की मदद से इन्हें दूर करते हुए टीकाकरण लगातार जारी रहा।

बड़े पैमाने पर कंप्यूटर ऑपरेटरों का इंतजाम किया
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही बड़ी तादाद में कम्प्यूटर ऑपरेटरों का भी इंतजाम किया गया ताकि टीका लगवाने आए लोगों के बारे में जानकारी कोविन पोर्टल पर जल्द से जल्द दर्ज की जा सकें।

सुबह से दिखाई दिया उत्साह
सिंह ने बताया कि राजनेताओं तथा धर्मगुरुओं की मदद से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया और महामारी से बचाव के टीके लगवाने में ग्रामीणों ने भी खूब उत्साह दिखाया।

रात नौ बजे तक लगाए टीके
टीकाकरण अधिकारी जड़िया ने बताया कि इंदौर जिला प्रशासन ने जिले में सोमवार को दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया था। इसे हासिल करने के लिए 675 टीकाकरण केंद्र बनाए गए जहां कुल 1,140 सत्रों में सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक टीके लगाए गए।

उन्होंने बताया कि जिले में करीब 1,200 स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को टीके लगाए और 40 केंद्रों से टीकों का वितरण किया गया, जबकि 120 डॉक्टरों ने टीकाकरण महा अभियान की निगरानी की।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक महामारी के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,376 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments