एमपी : सीएम शिवराज सिंह ने कहा, फिर शुरू हुआ 22000 शिक्षकों की भर्ती का काम


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। प्रदेश में 22,670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे फिर शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुए हैं। 

जल्द पूरी होगी शिक्षक भर्ती
आपको बता दें मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के शेष दस्तावेज सत्यापन कार्य 7 जून से शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की सीधी भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के कार्य को कोरोना महामारी के कारण 20 मई तक स्थगित किया गया था। 

Post a Comment

0 Comments