कर्बला डीआईजी कार्यालय के सामने तूफान की बड़ी अपडेट 25 गाड़ियां पेड़ के नीचे दबी एक और बड़ी आपदा
25 गाड़ियां एक डीलर की थी उसमें से कुछ गाड़ियां आंखें रहने वालों की थी
कर्बला डीआई कार्यालय के सामने कई पेड़ गिरने से जान की हानि तो नहीं हुई मगर हवा पानी के चलते तूफान से हवा चली उससे बड़ी आपदा हुई है जिसके तहत 25 गाड़ियां पूरी तरह तबाह हो गई इसके चलते माल का बहुत नुकसान हुआ कई जगह तो जान भी चली गई अचानक आई आपदा से सभी ने मिलजुल के उस समय जो कार्य हो सकते थे वह की है इस आपदा में लोगों का बहुत नुकसान हुआ है
दूसरे दिन नगर निगम कर्मचारी बिजली विभाग कर्मचारी दोनों के सहयोग से जो पेड़ रास्ते पर गिरे थे उसे हटाने की कार्यवाही हो रही है ऐसे तूफान आने की शंका आगे और जताई गई है
अशरफ भाई फोटोग्राफर
0 Comments