मध्य विधायक आरिफ मसूद पहुंचे रॉयल मार्केट नर्मदा स्वीट के पीछे 2 दिन से सोशल मीडिया पर चल रहे मस्जिद को तोड़ने के मामले में
विधायक आरिफ मसूद ने वहां के रहवासियों से बात की तो रहवासियों ने बताया यहां पर कोई मस्जिद नहीं थी बल्कि एक कमरा था जिसको किराए पर देकर रखा गया था जिसमें फल फ्रूट रखे जाते थे लॉकडाउन के चलते वह कमरा खाली कर दिया गया था तो वहां पर आसपास के लोग जो दुकानों पर काम करते हैं वह नमाज पढ़ लिया करते थे रहे वासियों ने
विधायक आरिफ मसूद को बताया यहां पर सिर्फ मजार मौजूद है मस्जिद नहीं थी इस मौके पर शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे जिसमें अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब
तहसीलदार देवेंद्र देव विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले को लेकर चर्चा भी की और जिन रहवासियों के मकान तोड़े गए हैं उनको सुनिश्चित जगह पर मकान उपलब्ध कराई जाए और मजारों को सुरक्षित रखा जाए जिससे भविष्य में वाद विवाद की स्थिति पैदा ना हो
0 Comments