इमोजी के जरिए कही बात
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 30 करोड़ फीस घटा देने का दावा कर रही मीडिया रिपोर्ट को रीट्वीट किया है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा- 'झूठे दावों के साथ नींद खुलना कैसा महसूस होता है'। अक्षय ने सिर्फ एक लाइन लिखकर ही फीस घटाने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने ऐसी रिपोर्ट्स को फेक बताते हुए इमोजी के जरिए बयां किया है कि वो किस तरह झुंझला गए हैं। यहां देखें अक्षय का ये पोस्ट-
बता दें कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए अक्षय ने 135 करोड़ रुपए की डिमांड की थी, जिसके बाद वासु भगनानी ने उनसे फीस कम करने की रिक्वेस्ट की थी। वासु की दरख्वास्त पर अक्षय ने अपनी फीस की 30 करोड़ घटा दी थी। वहीं, इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अब जाकर अक्षय ने प्रतिक्रिया दी है।
0 Comments