छह लोगों को किया गया गिरफ्तार
पर्ल सहित छह लोगों पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के मुताबिक, पहले उसके साथ कार में रेप किया गया और फिर आरोपियों ने बार-बार उसके साथ ऐसा किया। पुलिस सभी छह लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
पीड़िता और उसके परिवार ने मलवानी पुलिस थान में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बारे में पुलिस ने कहा कि ‘यह घटना पुरानी है लेकिन 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद आईपीसी की धारा 376 और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।‘
इन शोज में किया काम
31 वर्षीय पर्ल टीवी का जाना-पहचानना चेहरा हैं। उन्होंने सीरियल ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘फिर भी दिल ना माने... बदतमीज दिल’, ‘बेपनाह प्यार’, ‘छोटी सरदारनी’ और ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में काम किया था।
0 Comments