कमिश्नर के साथ मारपीट के आरोप में गहलोत सरकार ने जयपुर के मेयर को किया सस्पेंड, 3 पार्षदों के खिलाफ भी कार्रवाई


राजस्थान सरकार ने तीन दिन पहले नगर निगम आयुक्त के साथ कथित रूप से बदसलूकी करने के आरोप में रविवार देर रात जयपुर ग्रेटर नगर निगम के मेयर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया है। स्थानीय स्वशासन विभाग ने मेयर सौम्या गुर्जर और पार्षद अजय सिंह चौहान, पारस जैन (सभी बीजेपी से) और शंकर शर्मा (निर्दलीय) को मेयर के चैंबर में कमिश्नर के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने के आरोप में निलंबन आदेश जारी किया है।

आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव घर-घर कूड़ा उठाने में लगी कंपनी से जुड़े मामले को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए मेयर के कक्ष में गए थे। शुक्रवार को बैठक के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और आयुक्त ने कहा कि वह बैठक छोड़ रहे हैं। इसी बीच पार्षदों ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट और गाली-गलौज की।

Post a Comment

0 Comments