5G के खिलाफ कोर्ट पहुंची जूही चावला, कहा- इसके प्रभाव से कोई नहीं बच सकेगा

5G के खिलाफ कोर्ट पहुंची जूही चावला, कहा- इसके प्रभाव से कोई नहीं बच सकेगा 


5G नेटवर्क के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने कोर्ट को रुख किया है। उन्होंने कहा कि यदि दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती हैं तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा।

दुनियाभर में टेलीकॉम कंपनियां सरकार के सहयोग से तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं। कई देशों में 5G नेटवर्क पहले से मौजूद हैं और कई अगले कुछ साल में 5G वायरलेस नेटवर्क से लैस हो जाएंगे। भारत में भी जल्द ही 5G नेटवर्क देखने को मिल सकता है। यूजर्स को देश में 5G नेटवर्क के आने का इंतजार है, लेकिन इसमें देरी हो सकती है। अभिनेत्री जूही चावला ने देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। Also Read - Samsung Galaxy A22 5G की कीमत की जानकारी आई सामने, हो सकता है कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन

उन्होंने नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर रेडिएशन के प्रभाव और अन्य संबंधित मुद्दों को उठाया। मामला सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के पास आया, जिन्होंने मामले को दो जून को सुनवाई के लिए दूसरी पीठ के समक्ष स्थानांतरित कर दिया। जूही चावला ने कहा कि यदि दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती हैं तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा

Post a Comment

0 Comments