मध्य प्रदेश के इंदौर की व्यस्त सड़कों पर खतरनाक तरीके से कार दौड़ाकर आठ लोगों को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार 25 वर्षीय युवक को जिला प्रशासन ने सख्त प्रावधानों वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद रखने का आदेश दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक छह अप्रैल की रात शहर की व्यस्त सड़कों पर खतरनाक तरीके से कार दौड़ाने के आरोप में गिरफ्तार फैजान पटेल (25) फिलहाल जिला जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद है और उसे अब रासुका के तहत केन्द्रीय जेल भेजा जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि पटेल ने अंधाधुंध तरीके से कार दौड़ाते हुए आठ लोगों को घायल कर दिया था और फरार हो गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उन्होंने बताया कि घटना में घायल आठ लोगों में से एक व्यक्ति के पैर पर पटेल ने दो बार कार चढ़ा दी थी और उसके घाव अब तक न भरने से डॉक्टरों को उसका पैर काटना भी पड़ सकता है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के अगले दिन पटेल की कार शहर में लावारिस हालत में बरामद की गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (मानव हत्या का आपराधिक प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया था।
0 Comments