महाराणा प्रताप जी की जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित हो: राघवेंद्र तोमर जी
राजपूत महापंचायत (म प्र) द्वारा आज भारत के महान सपूत, सच्चे राष्ट्रभक्त, विरशिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 481 वीं जयंती एम पी नगर स्थित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति के सम्मुख उपस्थित होकर सादगी पूर्ण मनाई गई। एवं प्रतापी योद्धा महाराजा छत्रसाल जी की जयंती भी मनाई गई।
इस अवसर पर राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर जी एवं मुख्य संरक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया जी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का विधिवत पूजन कर प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर जी ने कहा कि महाराणा प्रताप एवं वीर योद्धा महाराजा छत्रसाल सच्चे राष्ट्रभक्त थे उन्होंने आक्रान्ताओं के सामने कभी समर्पण नहीं किया। आज के युवाओं को महाराणा प्रताप जी के त्याग एवं बलिदान से प्रेरित होकर उनका अनुसरण करना चाहिए।
श्री तोमर जी ने कहा कि हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर अन्य प्रदेशों की तरह ही मध्य प्रदेश में भी शासकीय अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह हमारी लंबे समय से माँग रही है अतः राजपूतों सहित अन्य जातियों एवं वर्गों की इस माँग को माना जाए।
महापंचायत के मुख्य संरक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया जी ने कहा कि अभी प्रदेश में दो तिथियों पर महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई जाती है जिसे एक रूपता देने की आवश्यकता है। राजपूत महापंचायत एवं प्रदेश के समस्त राजपूत प्रदेश शासन से मांग करते हैं कि 13 जून को महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर साशकीय अवकाश घोषित किया जाए।
इस अवसर पर महापंचायत के सहयोगी संगठनों से एक-एक व्यक्ति उपस्थित थे साथ ही महापंचायत महासचिव अभय परमार, जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र तोमर उपस्थित थे।
0 Comments