भूपेश बघेल की राह पर ममता बनर्जी, कोरोना टीके के सर्टिफिकेट से हटाई पीएम मोदी की फोटो, खुद की लगाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राह पर चलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में होने वाले टीकाकरण के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया है। अब सर्टिफिकेट में ममता बनर्जी की फोटो लगाई जा रही है। ममता की फोटो से पहले उस जगह पीएम मोदी की फोटो लगाई जा रही थी, जिसमें मैसेज लिखा था कि दवाई भी और कड़ाई भी। 

बंगाल में तीसरे फेज का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से पीएम मोदी की फोटो सर्टिफिकेट से हटा ली गई। इस फेज में 18-44 वर्ष की उम्र वाले लोगों कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मोदी की फोटो हटाकर खुद की फोटो सर्टिफिकेट पर लगाना काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच रिश्तों में कथित रूप से खटास आई है। हाल में बंगाल चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच तीखी बयानबाजी देखी गई थी।

Post a Comment

0 Comments