टाइगर श्रॉफ के साथ ड्राइव पर निकलीं दिशा पाटनी, पुलिस ने कार रोककर की पूछताछ


कोरोना की लहर कुछ राहत दे रही है लेकिन वायरस हमारे बीच से खत्म नहीं हुआ। ऐसे में बाहर घूमने-फिरने पर अभी भी सख्ती हो रही है। हालांकि सिलेब्स ने प्रतिबंधों के बीच सेफ्टी के साथ निकलना शुरू कर दिया है। अब खबर आ रही है कि ड्राइव पर निकले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को पूछताछ के लिए पुलिस ने रोक लिया। हालांकि कुछ फॉर्मैलिटीज और आधार कार्ड चेक करने के बाद उन्हें जाने दिया गया। 

जिम के बाद गए थे ड्राइव पर
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अक्सर साथ घूमते दिखाई देते हैं। कोरोना लॉकडाउन से पहले लगभग हर संडे उन्हें लंच के लिए साथ देखा जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार की शाम जिम सेशन के बाद टाइगर और दिशा बांद्रा में ड्राइव के लिए निकल गए। टाइगर पीछे बैठे थे वहीं दिशा फ्रंट सीट पर थीं। उनकी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। आधार कार्ड और कुछ फॉर्मैलिटीज के बाद उन्हें जाने दिया गया। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने जब बांद्रा पुलिस अधिकारी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी उस रोड पर पहुंच गए थे जो कि काम चलने की वजह से बंद थी। उनके डॉक्यूमेंट वेरिफाइड थे और उन्हें अपनी बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए लंबे रूट से जाने के लिए कह दिया गया था।

टाइगर की फैमिली से है बॉन्डिंग

दिशा पाटनी टाइगर की अच्छी बॉन्डिंग है। टाइगर की फैमिली से भी उनकी अच्छी ट्यूनिंग है। बीते साल लॉकडाउन के वक्त वह टाइगर की फैमिली के साथ रुकी थीं। टाइगर और दिशा वकेशन पर भी साथ जाते हैं। उनके अफेयर के चर्चे लंबे वक्त से हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। 

Post a Comment

0 Comments