दिल्ली एम्स में बच्चों पर अगले हफ्ते कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल


दिल्ली एम्स में बच्चों के टीकाकरण को लेकर क्लीनिकल ट्रायल प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को होने वाले 2-6 वर्ष के बच्चों के ट्रायल को अब सोमवार को किया जाएगा। इसका कारण तैयारियों का पूरा न हो पाना बताया जा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के टीकाकरण को लेकर एम्स में 2-18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को लेकर ट्रायल चल रहा है।

इसमें छह से 18 वर्ष से नीचे के बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल में टीकाकरण किया जा चुका है। अब गुरुवार को 2-6 वर्ष के बच्चों पर ट्रायल को लेकर तैयारी थी। एम्स ने ट्रायल को तीन वर्गों में बांट रखा है। इसमें दो वर्गों को लेकर टीकाकरण के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्हें अब 28 दिन बाद टीकाकरण की दूसरी डोज दी जाएगी। टीकाकरण को लेकर अभी तक सकारत्मक परिणाम मिलने का दावा किया जा रहा है। एम्स कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने बताया कि गुरुवार को क्लीनिल ट्रायल नहीं किया गया। अब सोमवार को क्लीनिकल ट्रायल की तैयारी है।

Post a Comment

0 Comments