विराट वीगन हैं या नहीं? विवाद मचने पर खुद किंग कोहली ने दी सफाई


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन किया और इस दौरान अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने विराट की दिनभर की डाइट पूछी थी, जिसके जवाब में उन्होंने अंडा भी लिखा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर विवाद सा छिड़ गया। दरअसल फैन्स दावा करने लगे कि विराट ने खुद वीगन होने का दावा किया था और अगर वह वीगन हैं, तो ऐसे में अंडा कैसे खा सकते हैं। विराट कोहली ने अब सोशल मीडिया के जरिए खुद इसको लेकर सफाई दी है।

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मैं वीगन हूं। हमेशा कहा है कि मैं वेजिटेरियन हूं। लंबी सांस लीजिए और अपनी सब्जियां खाइये (अगर आप खाना चाहते हैं तो।)।' दरअसल 2018 में विराट कोहली के हवाले से एक इंटरव्यू में कहा गया था कि वह नॉन-वेज छोड़ चुके हैं और अब वीगन डाइट लेते हैं। 

इंस्टाग्राम पर विराट ने अपनी डाइट को लेकर दिया था यह जवाब-
विराट कोहली ने अपने जवाब में लिखा था, बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, दो कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, बहुत सारा पालक, डोसा भी बहुत पसंद है, लेकिन सबकुछ कंट्रोल करके। विराट कोहली फिलहाल मुंबई में हैं और 2 जून को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Post a Comment

0 Comments