किस तारीख को कब-क्या हुआ?
14 जून
सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पाया गया। अभिनेता की टीम ने एक बयान जारी कर कहा था- ‘दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं।‘ बॉलीवुड के सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया। इनमें करण जौहर, कृति सेनन, अनिल कपूर, अनुपम खेर सहित अन्य सितारे थे। दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ को लेकर पोस्ट किया और कहा कि इस पर बात करने की आवश्यकता है।
15 जून
कंगना ने सुशांत के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि ‘वो दिमागी रूप से कमजोर नहीं था। वह रैंक होल्डर था वह कैसे दिमाग से कमजोर हो सकता है? अगर उनके कुछ पोस्ट को देखें तो यह साफ है कि वह अपनी फिल्म को देखने के लिए कह रहे थे। उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। उन्हें इंडस्ट्री ने क्यों स्वीकार नहीं किया?’
0 Comments